मोदीनगर क्षेत्र में रोरी गांव मे सत्या फाइनेंस कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी डेविड एवं रोहित मिश्रा महिलाओं से बदतमीजी एवं उनके मकान पर जबरन कब्जा एवं f.i.r. करने की धमकी दे रहे हैं
गाजियाबाद मोदीनगर क्षेत्र में गाव रोरी में सत्या फाइनेंस कंपनी कर रही हैं महिलाओं को परेशान लॉकडाउन में किस्त भरने का सत्या फाइनेंस कंपनी बना रही हैं दबाव लोन रिकवरी के नाम पर गुंडागर्दी, रिकवरी के नाम पर महिलाओं को दी जा रही धमकी और सत्या फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी डेविड /रोहित मिश्रा और अधिकारी महिलाओं को टॉर्चर कर रहा है.दीदार शाह टाइम्स न्यूज़ की हिस्ट्री में एक बार फिर दीदार शाह टाइम्स ने बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया है. इस बार सत्या फाइनेंस कंपनी का पर्दाफाश किया गया है. लोन वसूली का दिल दहला देने वाला सच 'ऑपरेशन हफ्ता वसूली कोरोना वायरस के दौर में ग्राहकों को लूटने वाली सत्या फाइनेंस कंपनी पर चला है दीदार शाह टाइम्स न्यूज़ का हंटर.ने अपने दर्शकों, पाठकों के हित के लिए ये स्टिंग ऑपरेशन किया है. लोन देने वाली छोटी कंपनी कैसे सूट-पैंट पहन कर हफ्तावसूली कर रही हैं.पर यही दिखाया गया है कि कैसे सत्या फाइनेंस कंपनी अपने ग्राहकों को परेशान कर रही हैं और धमकी दे रही हैं और टॉर्चर कर रही हैं. स्टिंग ऑपरेशन में मोदीनगर से सत्या फाइनेंस कंपनी का नाम सामने आए हैं. ऑपरेशन हफ्ता वसूली में छोटे लोन देने वाली कंपनी सत्या फाइनेंस लॉकडाउन के नियम और शर्तों का पालन नहीं कर रही हैं. ये सभी माफिया की तरह अपने ग्राहकों को धमका रही हैं. सरकार और आरबीआई की तरफ से लोन EMI में मोहलत दी गई है लेकिन, लोन देने वाले सत्या फाइनेंस कंपनी अपने ग्राहकों से सिर्फ किस्त भरने का दबाव बना रही हैं, बल्कि उन्हें धमकी तक दी जा रही है