पंजाब जालंधर मे मुस्लिम परिवार 15 सालों से बंधवाता है हिन्दू परिवार की बहनों से राखी/हिंदुस्तान के मशहूर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस की बहन प्रवीण ने कारी इकराम,को राखी बांधी
पंजाब जालंधर हिंदुस्तान के मशहूर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस की बहन प्रवीण ने कारी इकराम को राखी बांधी और जिस तरह से इलाहाबाद को तीन महत्वपूर्ण और पवित्र नदियों के संगम के लिये दुनिया भर में जाना जाता है उसी तरह यहां तहजीबों के संगम एकता और भाई चारे की मिसालें भी भरी पड़ी हैं एक ऐसे वक्त में जब धर्म के नाम पर बांटने की राजनीती करने वाले सरगर्म हैं और लोगों में नफरत के बीज बोए जा रहे हैं फिर इसी पंजाब जालंधर से एकता और भाइचारे का ऐसा संदेश गया है जो ऐसे तत्वों के मुंह पर करारा तमाचा है। संगम नगरी पंजाब जालंधर के दो परिवारों का रक्षाबंधन धर्म से परे प्रेम सौहार्द की अहमियत बताता है और रिश्तों के मायने समझाता है।जब लोग धर्म के नाम पर बांटने की बात कर रहे हों ऐसे समय में जालंधर में रहने वाले एक मुस्लिम और हिन्दू परिवार ने ये साबित किया है कि प्रेम और सौहार्द्र का विकल्प कुछ नहीं है। रक्षाबंधन मुख्य रूप से हिन्दू धर्म के लोगों का प्रमुख पर्व माना जाता है। रक्षाबंधन पर भाई को बहन राखी बांधती है और भाई आजीवन उसके उसकी रक्षा के लिए तत्पर होता है। बहन भाई की कुशलता के लिये प्रार्थना और पूजा करती है। पर पंजाब जालंधर का ये मुस्लिम परिवार पिछले 15 सालों से पड़ोस के हिन्दू परिवार से राखी बंधवा रहा है। यह परंपरा अब दूसरी पीढ़ी में भी दाखिल हो चुकी है। ऐसे मौके पर और साथ मे रहे मौजूद हंसराज हंस के छोटे भाई गोल्डी,हंसराज हंस की माता बिंदिया,हंसराज हंस जीजा सूरज, मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदर मीर मसूद आलम,पत्रकार कामिल खान,उपस्थित रहे