पंजाब एकता मंच के जनरल सेक्रेटरी अतहर आजाद व उनकी   टीम ने नासिर सलमानी को पंजाब के माइनॉरिटी कमिशन मेंबर बनने पर उनको फूलों का गुलदस्ता देकर मुबारक बाद  पेश की

 



जालंधर : कामिल खान 


जालंधर : मुस्लिम नेता नासिर सलमानी को माइनॉरिटी कमिशन पंजाब का सदस्य नियुक्त किया गया है पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ इतने लंबे अरसे से जुड़े रहे नासिर सलमानी को उक्त पद की जिम्मेदारी मिलने पर पंजाब एकता मंच की टीम द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया पंजाब एकता मंच के जनरल सेक्रेटरी अतहर आजाद ने कहा की नासिर सलमानी द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया और बधाई दी और कहा कि मुस्कुराया है हर चेहरा हर और खुशी सी छाई है मेहनत से पाई सफलता की तुम्हें दिल से बधाई है और नासिर सलमानी ने आश्वासन भी दिया की अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास करने का विश्वास दिलाया और कहा कि मैं उन सभी के लिए जो भी अच्छे कार्य होंगे ईमानदारी के साथ वह सभी कार्य करूंगा और कहा कि पंजाब सरकार ने यह इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है मैं इसको ईमानदारी के साथ निभाऊंगा पंजाब एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष मीर मसूद अनवर आलम में शायराना अंदाज में बधाई देते हुए कहा मुबारक हो तुमको जो तुमने यह मुकाम पाया है ये फल ही है तुम्हारी मेहनत का जो वक्त तुम्हारा दौर लाया है इस अवसर पर और भी लोग वहां मौजूद रहे सभी ने फूलों की माला पहनाकर मुबारकबाद दी पंजाब एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष मीर मसूद अनवर आलम, और जनरल सेक्रेटरी अतहर आजाद, मीडिया प्रभारी कामिल खान, जालंधर कैंट से समाजसेवी सुलेमान सलमानी , की ओर सेभी नासिर सलमानी को बहुत-बहुत मुबारकबाद पेश की


उपस्थित रहे : नासिर सलमानी, सीनियर पत्रकार कामिल खान, मीर मसूद अनवर आलम, अतहर आजाद, वाजिद सलमानी , गययूर सलमानी, हाफिज इंतजार, सुलेमान सलमानी , मुफ्ती मुनव्वर हुसैन, उमर फारूक , मोलाना तजीर, हाफिज अब्दुल हलीम, उपस्थित रहे।