गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद गाजियाबाद में आम जनमानस के साथ हो रही ठगी, धोखाधड़ी आदि संबंधी घटनाओं की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन -420 के दौरान आज मुरादनगर पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों ( मुकेश चौहान पुत्र यशपाल व सत्यपाल चौहान पुत्र राम सिंह) को गिरफ्तार किया गया है यह दोनों लोग लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे इनके पास से काफी मात्रा में आधार कार्ड, फोटो, नोटबुक व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। यह लोग आमजन से आधार कार्ड , फोटो व अन्य कागजात लेते थे तथा लोन कराने के नाम पर एडवांस मनी के रूप में ₹5000/- लेते थे। जब इनके पास 15-20 लोगों का पैसा इकट्ठा हो जाता था उसके बाद अपना पता बदलकर कहीं दूसरी जगह जालसाजी करते थे नाम पता अभियुक्तगण
मुकेश चौहान पुत्र यशपाल सिंह निवासी लोंगी खुर्द थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद
सत्यपाल सिंह चौहान पुत्र राम सिंह निवासी लोंगी खुर्द थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद
थाना मुरादनगर पर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुअसं 531/20 धारा -419/420 IPC पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं