लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ मैं तीन कोविड.19 प्रसूताओ ने ऑपरेशन के माध्यम से शिशुओं को जन्म दिया


मेरठ लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ मैं तीन कोविड.19 प्रसूताओ ने ऑपरेशन के माध्यम से शिशुओं को जन्म दिया तीनों प्रसूता नवजात शिशुओं की जाँच रिपोर्ट निगेटिव होने पर उनको सकुशल चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गयी जिनमें से दो प्रसूता मेरठ तथा एक हापुड़ से थी तीनों प्रसूताओं का ऑपरेशन डॉ मोनिका डॉ अरूणा वर्मा डॉ शकुन सिंह के द्वारा सकुशल किया गया तीनों बच्चे जन्म के दौरान बहुत गंभीर थे तीनों वजन में कम थे एवं कम दिनों की होने के कारण बाल रोग विभाग की नर्सरी में डॉ नवरत्न गुप्ता बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के अधीन भर्ती कराया गया डॉ नवरत्न गुप्ता की टीम डॉ संकेत त्यागी डॉ शंशाक डॉक्टर आफरीन डॉ अनिका डॉ सोमेश गंगवार डॉक्टर संतोष लोधी एवं डॉ सनी की देख-रेख में इलाज प्रदान कराया गया तथा सभी के आर्थिक प्रयास के उपरांत लगभग एक सप्ताह उपरांत शिशुओं के स्वस्थ होने पर छुट्टी कर दी गई सफलता के लिए डॉ विजय जायसवाल आचार्य एवं विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग द्वारा चिकित्सको की टीम का उत्साहवर्धन किया गया एस.आई.सी डॉ धीरज राज एवं सी.एम.एस डॉ रचना चौधरी द्वारा बाल रोग विभाग की चिकित्साय टीम का इलाज करने के उपरांत बच्चों के डिस्चार्ज होने पर उत्साहवर्धन किया तथा इस कार्य की प्रशंसा भी की प्रधानाचार्य डॉ एसके गर्ग तीनों बच्चों के स्वस्थ होने पर डॉ नवरत्न गुप्ता तथा उनके चिकित्सकों की टीम की सराहना की तथा इसी प्रकार निरंतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया