गाजियाबाद बेखौफ बदमाशों ने  पत्रकार विक्रम जोशी के सिर में मारी गोली पत्रकार की हालत गंभीर


गाजियाबाद में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह पत्रकारों पर भी गोली चलाने लगे हैं।दरअसल गाजियाबाद में पत्रकार ने अपनी भांजी के छेड़ने की तहरीर पुलिस को दी थी पुलिस ने ना उसमें कार्यवाही की और ना ही किसी की गिरफ्तारी करी। तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने पत्रकार को गोली मार दी । पत्रकार जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहा है।यह तस्वीर गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की है। विक्रम जोशी का कसूर बस इतना था जिसकी भांजी को लगातार छेड़ा जा रहा था और जिनको जो लगातार छेड़ रहे थे  उसकी तहरीर थाने में दी थी। तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने आज रात विक्रम को गोली मार दी। विक्रम के सिर में गोली लगी है वह गंभीर हालत में यशोदा अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जो भी होगा आरोपी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल ये है कि अगर पुलिस कार्रवाई करती तो शायद विक्रम आज अस्पताल में भर्ती ना होता।बाईट कलानिधि नैथानी एसएसपी गाजियाबाद परिजनों का भी कहना है कि अगर विक्रम की तहरीर पर कार्रवाई होती तो आज यह घटना ना होती विक्रम की भांजी को लगातार छेड़ा जा रहा था और उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बाइक परिजन गौरतलब है कि गाजियाबाद में बदमाश लगातार हावी हो रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी है अब बदमाश पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं इसके बाद ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं पुलिस की कमजोरी है पुलिस की से है जिसके बाद बदमाश आप इतने बेखौफ हो गए हैं जो पत्रकारों को भी निशाना बना लेने