बैंक ऑफ बड़ौदा मुरादनगर के बाहर लंबी लाइव भूखे प्यासे खड़े रहते हैं खाताधारक
मुरादनगर क्षेत्र मैं कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन में लोग 500 रुपए निकालने के लिए सुबह से ही बैंक के बाहर लाईन लगाकर खड़े हो जाते है। सरकार द्वारा 500 रु की सहायता राशि को निकालने के लिए बैंक की लाईन में लगे कोरोना जैसे भयंकर महामारी को भूल बैठे। बैंक में पैसा निकालने वालो की सुविधा के लिए न तो पीने के पानी की सुविधा है न ही सैनेटाईजिंग की व्यवस्था है। लोगो को घंटो – घंटो तक कड़ी धूप में खड़ा होना पड़ रह है। सरकार ने गरीबो के लिए लॉकडाउन को देखते हुये उनके खातो में 500 रु की सहायता राशि डाली है। 500 रु निकालने के लिए लोग बैंक के बाहर सुबह 8 बजे से बैंक के बाहर लाईन लगाकर खड़े हो जाते है। स्थित मेन रोड मुरादनगर बैंक आॅफ बड़ौदा के बाहर सुबह आठ बजे से ही पैसे निकालने वाले लोगो की लम्बी लम्बी लाईन लग गई थी। घंटो – घंटो तक गर्मी और कड़ी धूप में लोगो को खड़ा होना पड़ रहा है।पैसे निकालने वालो के लिए पीने के पानी की सुविधा तक नहीं सरकार ने गरीबो की सहायता के लिए 500 रुपये सहायता राशि उनके खातो में भेजी है। 500रु निकालने के लिए भारी संख्या में महिलाओं को घंटो – घंटो तक खाताधारको का कहना है कि कड़ी धूप और गर्मी के मौसम में बैंक अधिकारियों ने पीने के पानी तक सुविधा नहीं कर रखी और नही सैनेटाईजर की व्यवस्था हो रही है। भूखे पिया से खड़े रहते हैं। और इसी के दौरान एक महिला खाताधारक ने बताया पीड़ित का नाम निशा है उसने अपने खाते के लिए ओवरड्राफ्ट लिमिट की मांग की तो उसको बैंक मैनेजर (जे.के.कनौजिया) ने यह कहकर टरका दिया कि यह फैसिलिटी हम मुसलमानों को नहीं देते हैं और यह फैसिलिटी जब मुसलमानों को मिलने लगेगी हम आपको बता देंगे