लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ मैं बाल एवं शिशु रोग के डॉ नवरत्न गुप्ता उनकी टीम ने 3 बच्चों की जान बचाकर चिकित्सकों ने कड़ी मेहनत के बाद बड़ी कामयाबी हासिल की है
मेरठ क्षेत्र लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ दिनांक 09/06/ 2020 को श्रीमती रेनू पत्नी श्री निवास ने तीन बेटियों को जन्म दिया तीनों का वजन कम एवं कम दिनों की होने के कारण बाल रोग विभाग की नर्सरी मैं डॉ नवरत्न गुप्ता बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के अधीन भर्ती कराया गया डॉ नवरत्न गुपता की टीम डॉ संकेत त्यागी डॉ शंशाक सिह डॉ सोमेश गंगवार एवं डॉ विवेक की देखरेख में इलाज पठान कराया गया चिकित्सको आर्थिक मेहनत के कारण तीनों बच्चियों को दिनांक 15/06/2020 पूर्ण स्वास्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया बेटियों के पिता द्वारा समस्त चिकित्सकों को शुभकामनायें दी तथा हार्दिक धन्यवाद बीग दिया बाल विभाग के अध्यक्ष डॉ विजय जसवाल आचार्य द्वारा समस्त चिकित्सीय टीम का उत्साहवर्धन किया एवं एस.आई.सी डॉ धीरज राज सीएमएस डॉ रचना चौधरी द्वारा बाल रोग विभाग की चिकित्सालय टीम इलाज करने के उपरांत बच्चों के डिस्चार्ज होने पर उत्साहवर्धन किया गया एवं प्रधानाचार्य डॉ एस. के. गर्ग द्वारा तीनों बच्चों के स्वास्थ्य होने पर डॉ नवरत्न गुप्ता तथा उसके चिकित्सकों की टीम की सरेनी की तथा बच्चों के माता-पिता को बधाई दी प्रधानाचार्य द्वारा यह भी कहा गया कि हम हर तरह के इलाज तथा इसमें बेहतर इलाज हमारे मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों द्वारा निरंतर किया जा रहा है एवं जनता के द्वारा पता चला है कि डॉ नवरत्न गुप्ता एवं समस्त स्टाफ बच्चों की देखरेख में कोई कमी नहीं होती साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है