गाजियाबाद में सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक खुलेगा बाजार

गाजियाबाद में सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक खुलेगा बाजारी गाजियाबाद। जिले के अंदर अब सभी तरह की दुकानें व प्रतिष्ठान सुबह 9:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक खुल सकेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। लंबे समय से जिले के व्यापारी मांग कर रहे थे कि बाजार खोले जाने का समय बेहद कम है। दोपहर में गर्मी होने की वजह से अधिकांश लोग बाजारों में नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए बाजार खुलने और बंद होने का समय बढ़ा दिया जाए। अभी तक बाजार सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक खुल रहे थे। हालांकि प्रशासन ने बाजार खुलने और बंद करने के दिनों में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया।