गाजियाबाद ब्रेन क्लीनिक पर डॉ राकेश कुमार ने हेड इंजरी वाले लोगों को 50 हेल्मेट वितरण की और हेड इंजरी के बारे में लोगों को जागरूक भी किया


गाजियाबाद मैं आज भारत देश में हेड इंजरी बहुत ही कॉमन है और इसका मुख्य कारण बिना हेलमेट के बाइक पर सफर करना होता है इसी चीज को ध्यान में रखते हुए ब्रेन क्लीनिक पर डॉ राकेश कुमार में अपने स्टाफ एवं कुछ पुराने हेड इंजरी वाले पेशेंट को बुलाकर उनको मुफ्त में हेलमेट दिए और ब्रेन इंजरी अवेयरनेस के बारे में लोगों को जानकारी दी ब्रेन इंजरी अवेयरनेस मार्च के महीने में बनाया जाता है लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से इसको आज ब्रेन क्लीनिक पर मनाया गया और लोगों को हेड इंजरी के बारे में डॉक्टर राकेश कुमार ने लोगों को बड़े विस्तार से समझाया