सहारनपुर लॉक डाउन में कवरेज पर गया पत्रकार सिपाही ने बदसलूकी कर पीटा पत्रकार बैठे धरने पर

सहारनपुर लॉक डाउन में कवरेज पर गया पत्रकार सिपाही ने बदसलूकी कर पीटा पत्रकार बैठे धरने पर


सहारनपुर। लॉक डाउन के नाम पर पुलिस लोगों पर तो लाठियां बरसा ही रही है। अब वह कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी बदसलूकी कर रही है। पत्रकारों को भी पुलिस अपनी लाठियों का शिकार बना रही है। ऐसा ही एक मामला जिले के देवबंद तहसील का सामने आया है देवबंद में बैंक के बाहर कवरेज रहे पत्रकार नितिन गर्ग के साथ ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने बदसलूकी करते हुए लाठी से निर्ममता से पिटाई की। नितिन ने जब अपना प्रेस कार्ड दिखाया और बताया कि वह पत्रकार है तो पुलिसकर्मी ने एक नहीं सुनी। उसका प्रेस कार्ड भी लेकर फेंक दिया और भददी-भददी गालियां देते हुए जेल में डालने की धमकी दी पुलिसकर्मी द्वारा की गई पिटाई से नितिन को चोटें आई हैं।इस घटना की जानकारी जैसे ही जिले के पत्रकारों को लगी उनमें रोष व्याप्त हो गया। घटना से गुस्साए देवबंद के पत्रकार सड़क पर ही धरने पर बैठ गये  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि 2 दिन पहले ही पत्रकारों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम योगी ने पत्रकारों को भगवान की संज्ञा देकर पत्रकारों का मान बढ़ाया था। आज देवबन्द में उन्हीं योगी की पुलिस पत्रकारों पर लाठियां बरसा रही है उन्होंने कहा कि मानवता और इंसानियत के विरुद्ध है। इस विपदा के समय हम सभी को संयम से काम लेते हुए कोरोना के विरुद्ध लड़ना चाहिए, न कि सहयोग करने वाले पत्रकारों पर लाठियां चलाई जाये। धरने पर बैठे पत्रकारों ने मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मी को तुरंत सस्पेंड करने की बात कही है। वहीं पत्रकारों के धरने पर बैठने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है