खुशखबरी गाजियाबाद जिला रेड जोन से हटा 8 हॉटस्पॉट की सील भी खोली गई
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार की ओर से जारी नई सूची में गाजियाबाद रेड जोन से निकलकर ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है। इसके बाद अब गाजियाबाद में ऑरेंज जोन में मिलने वाली छूट मिल सकेगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग धंधे शुरू करने के साथ शहरी क्षेत्र में दवा और किराना के अलावा कई प्रकार की दुकानों को खोलने की छूट होगी। इसके अलावा पिछले 28 दिनों से बंद आठ ग्रीन जोन हॉटस्पॉट क्षेत्र की सील हटा ली गई। इन सभी कॉलोनी और सोसाइटी को ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया गया था।
जिले को ऑरेंज जोन में शामिल होने पर मिलने वाली छूट पर जिलाधिकारी का कहना है कि तीन मई से पहले कोई छूट संभव नहीं है।
जो भी छूट मिलेगी वह शासन के निर्देशानुसार होगी और उसके लिए जरूरी होगा कि जिला तीन मई तक ऑरेंज जोन में बना रहे। जिले में अब तक 2878 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 2248 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इन रिपोर्ट में 2182 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जनपद में 66 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से 44 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे साफ है कि यहां मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 70 फीसदी से ज्यादा का है। इसी वजह से जनपद को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है।
इसके अलावा पिछले 28 दिनों से बंद आठ ग्रीन जोन हॉटस्पॉट क्षेत्र की सील हटा ली गई। इन सभी कॉलोनी और सोसाइटी को ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया गया था। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला ने उद्घोषणा करके सोसाइटी की सील खोलने और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह किया। इन सोसाइटी में 28 दिन पहले कोरोना वायरस के मरीज मिले थे। इसके बाद इन्हें हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया था। मरीज के संपर्क वालों की भी जांच कराई गई।
जो सभी निगेटिव पाए गए। यहां तक कि जो मरीज पॉजिटिव था वह भी ठीक होकर वापस घर लौट गया। इन हॉटस्पॉट सेंटर को 14 दिनों तक ऑरेंज जोन में रखा गया था। अब 28 दिनों का समय पूरी होने के बाद ग्रीन जोन में तब्दील करते हुए इनकी सील खोल दी गई। अब यहां रहने वाले लोगों को आम लोगों की तरह ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करते रहना पड़ेगा।
सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष फोकस : जिलाधिकारी के मुताबिक, ऑरेंज जोन में जिस भी व्यापार और उद्योग को खोलने की इजाजत होगी वहां सोशल डिस्टेंसिंग की प्राथमिकता होगी।
''आंकड़ों के आधार पर जिले को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है, लेकिन यह स्थिति स्थायी नहीं है। अगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े तो जिला फिर से रेड जोन में पहुंच सकता है।''- अजय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी
यहां की सील खोली गई
ऑक्सी होम्स, भोपुरा
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, साहिबाबाद
एसएसपी सफायर सोसाइटी, राजनगर
खाटू श्याम कॉलोनी, दुहाई
2-बी, वसुंधरा
सेक्टर-6, वैशाली
ज्ञानखंड-1, इंदिरापुरम
शिप्रा सनसिटी, इंदिरापुरम