गाजियाबाद-शराब तस्करों का मिला गठजोड़, एसएसपी ने चौकी इंचार्ज सहित 3 सिपाहियों को किया लाइन हाजिरगाज़ियाबाद। लॉकडाउन के दौरान लगातार पुलिस पर शराब की तस्करी और उसकी बिक्री कराने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले में कई पुलिसकर्मी गिरफ्तार भी हो चुके हैं। अब नया मामला गाज़ियाबाद की लोनी लालबाग़ चौकी का सामने आया है। इस चौकी पर तैनात इंचार्ज और तीन सिपाहियों पर अवैध शराब की बिक्री कराने का आरोप लगा है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद से ही आरोप के चलते चौकी के इंचार्ज और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच एसपी क्राइम कर रहे हैं।