ड्यूटी के दौरान आमजन से अभद्रता करना दो सिपाहियों को पड़ा भारीबुलंदशहर। एसएसपी ने देर रात दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।आरोप है कि इन सिपाहियों ने लाॅकडाउन की ड्यूटी के दौरान आमजन से अभद्रता की। जिसकी शिकायत एसएसपी से की गई। जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद सिपाहियों को दंडित किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार सिपाही ग्यासुद्दीन पहासू थाने में तैनात है। उनकी लॉकडाउन में ड्यूटी लगी हुई है। जिस समय वह पहासू के मुख्य चौराहे पर ड्यूटी दे रहे थे। उसी समय एक कार सवार वहां से गुजरा। आरोप है कि कार सवार पर लॉकडाउन का पास था और वह भी कोरोना को भगाने में जुटा हुआ था। सिपाही ने उसके साथ बदतमीजी की। इसी तरह से अंसारी रोड चौराहे पर तैनात सिपाही सतीश कुमार सिटी कोतवाली में तैनात है।अंसारी रोड चौराहे पर भी सतीश कुमार ने पास लगे वाहन को रोका और उसके साथ बदतमीजी की। सतीश कुमार को पास भी दिखाया गया, लेकिन वह नहीं माना। दोनों सिपाहियों की शिकायत एसएसपी से की गई। जिसके बाद दोनों की जांच एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने की। जांच के बाद दोनों सिपाहियों को दोषी पाए जाने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है।