वॉलिंटियर्स टीम ने वृद्धाश्रम दुहाई गाजियाबाद में सभी लगभग 100 वृद्धजनों का किया मेडिकल चेकअप व सेनिटाइजर मास्क दवाइयां एवं खाद्य सामग्री का किया वितरण
वॉलिंटियर्स टीम ने वृद्धाश्रम दुहाई गाजियाबाद में सभी लगभग 100 वृद्धजनों का किया मेडिकल चेकअप व सेनिटाइजर मास्क दवाइयां एवं खाद्य सामग्री का किया वितरण
गाजियाबाद वृद्धा आश्रम दुहाई में आज प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन पी. सी. एम. ए. वॉलिंटियर्स टीम ने आश्रम में रह रहे लगभग 100 वृद्धजनों का किया कोरोना वायरस के मध्य नज़र मेडिकल चेकअप एवं उन सभी को कोरोना वायरस के बारे में अवेयर किया गया पी सी एम ए की उन सभी वृद्धजनों को सेनिटाइजर मास्क दवाइयां खाद्य सामग्री आदि वितरण किया गया इस दौरान कई वृद्धजन खांसी ,नजला,बुखार,आदि रोग से ग्रसित थे उन सभी को टीम वॉलिंटियर्स ने दवाइयां दी सभी को सोशल डिस्टेंशिंग के बारे में जागरूक किया व उनको रोगों से बचाओ के उपायों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई
इस मेडिकल चेकअप कैम्प से सभी वृद्धजन खुश नज़र आए ओर कहा कि इस वक्त जब पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है इस समय भी इस संस्था के चिकित्सक भगवान बन कर हम वृद्धजनों की सेवा कर रहे है
इस अवसर पर पी. सी. एम. ए. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एस के. शर्मा ने कहा कि
इस समय पी. सी. एम ए. के 100 -100 सदस्य वॉलंटियर्स टीम के चिकित्सक
सम्पूर्ण भारत के हर जिले में काम कर रहे है इसी कड़ी में आज टीम ने गाजियाबाद के दुहाई में वृद्धाश्रम में मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया है
वॉलिंटियर्स टीम के सदस्य डोर टू डोर भी लोगो को कोरोना वायरस से बचाओ के बारे में जागरूक कर रहे हैं उनको सेनिटाइजर, मास्क,दवाइयां एवं खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है वृद्धाश्रम की सहायिका श्रीमती इन्दु कुमारी जी ने कहा कि पी. सी. एम. ए. के चिकित्सकों ने आज आश्रम आ कर सभी वृद्धजनों का चेकअप किया एवं सभी को कोरोना वायरस से बचाओ के बारे में जागरूक किया सभी को दवाई, सेनिटाइजर मास्क,खाद्य सामग्री आदि का वितरण भी किया हमारे आश्रम परिवार की ओर से चिकित्सको की पूरी टीम वॉलिंटियर्स का बहुत बहुत धन्यवाद करते है उपस्थित रहे डॉ एस के शर्मा ,डॉ राजाराम ,डॉ संजय सिंह ,डॉ सुनील ,डॉ जुबेर त्यागी ,डॉ आर के शर्मा, डॉ जमील खान, डॉ,कर्मवीर चौधरी, डॉ लक्की राघव, डॉ अनिल कोरी डॉ चमन जहाँ आदि