UP: युवती ने इमारत की 11वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत; दिल्ली के अस्पताल से चल रहा था इलाज

UP: युवती ने इमारत की 11वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत; दिल्ली के अस्पताल से चल रहा था इलाज


संवाददाता मोहम्मद अजहर


दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेस के गाजियाबाद जिले में एक युवती ने सोसायटी की 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी मिली है कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसने अचानक ही इमारत की 11 वीं मंजिल से छलांग लगा दी। परिजन लोगों की मदद से उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


पूरा मामला लोनी स्थित टीला मोड़ थाना क्षेत्र का है। यहां की ऑक्सी होम्स सोसायटी में 11वीं मंजिल से कूदकर युवती ने आत्महत्या की है। परिजनों ने खुद बताया है कि वह मानसिक रूप से विक्षप्त थी और उसने खुद ही यह कदम उठाया है