मुरादनगर क्षेत्र में राशन डीलरों पर चला खाद्य आपूर्ति विभाग का चाबूक

मुरादनगर क्षेत्र में राशन डीलरों पर चला खाद्य आपूर्ति विभाग का चाबूकमुरादनगर शीतलपुरी मोहल्ला राशन डीलर चरणदास व महेरदीन एवं चामुंडा चौकी के पास सतबीर राशन डीलर की एजेंसी ‌पर  खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई मुरादनगर में आज उस टाइम अफरा-तफरी मच गई जब खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने उन राशन डीलरों पर कार्यवाही की जो जनता को राशन देने में गड़बड़ी कर रहे थे ऐसे ही राशन डीलरओ की धांधली ग्रामीण इलाकों में भी हो रही है शासन प्रशासन को इस तरह की  कार्यवाही ग्रामीण क्षेत्रों में भी करनी चाहिए