लॉकडाउन में डकार लिया 86 कुंतल राशन, डीलर पर एफआईआर
गाजियाबाद। लॉक डाउन में जहां गरीबों तक खाना पहुंचाने के लिए शासन-प्रशासन दिन रात एक किए हुए हैं, वहीं एक राशन डीलर जरूरतमंदों का 86 कुंतल राशन डकारकर ब्लैक में बेच दिया। मामला भोजपुर ब्लाक के गांव अमीपुर बड़ायला का है। आरोप है कि राशन डीलर ने कार्ड धारकों के अंगूठे ई पोस मशीन पर लगवा लिए, लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया। स्टॉक के निरीक्षण में पोल खुलने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मसूरी थाने में तहरीर दी। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि ग्राम अमीरपुर बड़ायला के उचित दर विक्रेता मैसर्स नजाकत अली द्वारा लॉक डाउन में गरीबों को राशन नहीं दिया जा रहा है। यह भी बताया गया कि जबकि राशन डीलर ने ई पोस मशीन पर कार्ड धारकों के अंगूठे भी लगवा लिए हैं राशन न मिलने पर गरीब लोग परेशान हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस सूचना पर आपूर्ति निरीक्षक मोदीनगर सत्य प्रकाश मालवीय मामले की जांच पड़ताल करने पहुंचे। राशन डीलर को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद राशन डीलर का बेटा आरिफ स्टॉक रजिस्टर और ई पोस मशीन लेकर पहुंचा। अधिकारी ने भौतिक सत्यापन करने के बाद पाया कि राशन डीलर ने ई पोस मशीन पर कार्ड धारकों के अंगूठे लगवा कर 86 कुंतल राशन डकार लिया। इसके बाद राशन डीलर नजाकत अली के खिलाफ मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। अधिकारी का कहना है कि राशन डीलर के खिलाफ आगे की विभागीय कार्रवाई की जा रही है।