लॉक गाउन के चलते पिछले 26 दिन से मानव सेवा समिति द्वारा लगातार गरीब और मजदूरों को भोजन खिला रहे हैंमुरादनगर क्षेत्र में पिछले 26 दिन से लगातार मानव सेवा समिति द्वारा गरीब और मजदूर को घर-घर जाकर खाना वितरण कर रही है पाल मोहल्ला,ब्रह्मपुरी, प्रीत विहार गांधी कॉलोनी,कृष्णा कॉलोनी,गंगा विहार ब्रिजविहार ,त्रिमूर्ति विहार,,जीतपुर सैथली पूर्ण गयाणाजलि स्कूल में गरीब व मजदूर लोगो को पका हुआ भोजन वितरित किया जा रहा है समिति का प्रयास है कि शहर में कोई भी गरीब व मजदूर व्यक्ति भूखा न रह पाए ,भूखे व्यकित लाकडाउन का पालन करे खाने के लिए हम से संपर्क करें मानव सेवा समिति के कार्यकर्ता देवेन्द्र पायल. सोनू त्यागी पूर्व पार्षद .मिलन त्यागी हिमांशु दिनेश जाटव पार्षद शोभित त्यागी,ममणनीतू सोनी पण्डित जी,राधेश्याम त्यागी,सतीश त्यागी.आदि