लॉक डाउन के चलते वार्ड नंबर 3 मुरादनगर में पानी का संकट

लॉगडाउन के चलते वार्ड नंबर 3 मुरादनगर में पानी का संकट


मुरादनगर क्षेत्र में वार्ड नंबर 3 में ट्यूबवेल का पंप खराब होने से पेयजल संकट में आ गया है आज पूरे दिन जनता को पानी नहीं मिला है ऐसे में लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं और नगर पालिका ईओ को फोन पर सूचना दी गई और नगर पालिका ईओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तब जनता ने एसडीएम साहब से लगाई गुहार और जनता ने कहा वार्ड नंबर 3 में हमेशा इसी तरीके से करते हैं जब गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है तभी पंप खराब हो जाता है या कभी सप्लाई खराब हो जाती है आज तक नहीं बना है पानी का कोई शेड्यूल और नगरपालिका के आला अधिकारी की लापरवाही से वार्ड नंबर 3 की जनता है काफी परेशान झेलनी पड़ रही है ऐसे में सरकार करती है बड़े-बड़े दावे नगर पालिका मुरादनगर के आला अधिकारी उनको करते हैं ना काम