Lockdown: अगर कंपनी आपकी सेलरी काटे तो इस नंबर पर करें शिकायतगाजियाबाद। लॉकडाउन (Lockdown) के इस समय में कई नौकरीपेशा लोग घरों पर बैठे हैं। इनमें से कुछ वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) पर भी हैं मतलब घर से कार्य कर रहे हैं। सरकार ने कंपनियों को अपने कर्मचारियों व अधिकारियों की सेलरी नहीं काटने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद कुछ कंपनियों पर सैलरी काटने के आरोप लगे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने ऐसे नंबर जारी किए हैं, जिन पर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं यह निर्देश दिया है सरकार के निर्देश पर गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी श्रम विभाग ने सभी संस्थानों को वेतन में कटौती नहीं करने का आदेश दिया है डिप्टी लेबर कमिश्नर राजेश कुमार का कहना है कि इस तरह की समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर नौकरीपेशा लोग अपने वेतन से संंबंधित शिकायत कर सकते हैं
ये हैं अधिकारियों के नाम और उनके नंबर
- श्रम विभाग से संबंधित शिकायतें— सहायक श्रम आयुक्त लालता प्रसाद— 9412150003
- साहिबाबाद इंड्रस्ट्रियल एरिया साइट—4— श्रम प्रवर्तन अधिकारी शिवनारायण— 8287019646
- बुंलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया व साउथ साइड जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया— श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम आशीष— 9990003501
- साहिबाबाद और ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र— श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजबहादुर यादव— 9818145429
- मोहन नगर औद्योगिक क्षेत्र— श्रम प्रवर्तन अधिकारी डॉ. रुपाली— 9415606470