खाद्य आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से कुछ चरणदास/ मैहर दिन/ सतबीर नरेश/विजय कुमार आदि दुकानदार खुलेआम कर रहे हैं कालाबाजारी

खाद्य आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से कुछ चरणदास/ मैहर दिन/ सतबीर नरेश/विजय कुमार आदि दुकानदार खुलेआम कर रहे हैं कालाबाजारी मुरादनगर क्षेत्र में राशन डीलर पर नहीं हुआ कोई भी खाद्य आपूर्ति निरीक्षक का ‌ चाबुक का असर, इस चीज से अंदाजा लगाया जा सकता है 3 तारीख में मुरादनगर खाद स्पेक्टर ने सभी एजेंसियों पर घूम के काले बाजार की छापेमारी की थी  और तत्काल आदेश दिए थे कि अब कोई भी गड़बड़ ना होने पाए लेकिन एजेंसी मालिकों का उनकी कार्रवाई से कोई भी असर नहीं दिखाई पड़ा आज मुरादनगर के सभी पत्रकार सुबह 9:00 बजे जब नूरगंज मुरादनगर मेहरदीन की एजेंसी पर पहुंचे तो वहां एक नया काम देखने को मिला एक महिला कार्ड धारक की 9 यूनिट का कार्ड था जब हमने उस महिला से पूछा कि उसे कितना अनाज मिला है महिला ने बताया मुझे 40 किलो सामान मिला है और मैंने ₹93 दिए हैं जब हमने उसकी यूनिट चेक करें और हिसाब लगाया तो उसकी कार्ड की यूनिट के हिसाब से ,9 यूनिट के 45 किलो, समान बनता है इस बारे में जब राशन डीलर से बात की उसने कहा मैंने पूरा तोल के दिया है जब हमने वही पर खड़े होकर उस महिला का सम्मान तलवाया तो मात्र सिर्फ 40 किलो बरामद हुआ ऐसा करके गरीबों का पेट काटकर 5 किलो राशन कम दे रहे हैं राशन डीलर राशन डीलर ने बाद में कहने लगा कि मुझसे गलती हो गई है ऐसे ही ना जाने कितनी कार्ड धारक हैं जिनका यह लोग नाजायज फायदा उठाते हैं