खाद्य आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से चल रहा है राशन डीलरों की कालाबाजारी और मुरादनगर क्षेत्र में बड़े पैमाने में यह दुकान चरणदास व नरेश सतबीर व महेरदीन कर रहे हैं कालाबाजारी
मुरादनगर क्षेत्र में मोहल्ला शीतलपुरी सरकारी राशन कोटद्वार की दुकान चरणदास व महेरदीन एवं चामुंडा चौकी के पास सतबीर राशन डीलर की एजेंसी पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई मुरादनगर में आज उस टाइम अफरा-तफरी मच गई जब खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने उन राशन डीलरों पर कार्यवाही की जो जनता को राशन देने में गड़बड़ी कर रहे थे ऐसे ही श्रम विभाग के पंजीकरण मजदूर जिनके पास श्रमिक कार्ड भी है और उन लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं राशन डीलरओ की धांधली ग्रामीण इलाकों में भी हो रही है शासन प्रशासन को इस तरह की कार्यवाही ग्रामीण क्षेत्रों में भी करनी चाहिए