हापुड़ के बच्चे की मौत, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई

हापुड़ के बच्चे की मौत, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई


मेरठ। मेडिकल कॉलेज के कोरोना संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। उसका सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजा गया। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। मेडिकल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज ने बताया कि यह बालक गाजियाबाद निवासी था। हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती था। कोरोना का संदेह होने पर शुक्रवार देर रात मेडिकल लाया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोरोना की जांच होने तक शव को अलग रखा गया। सुबह जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आने पर शव मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं, इसकी जानकारी परिजनों एवं गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दे दी है।