घर के बाहर भीड़ लगाई तो मकान मालिक पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने नोटिस जारी कर दी चेतावनी

घर के बाहर भीड़ लगाई तो मकान मालिक पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने नोटिस जारी कर दी चेतावनी


मुरादनगर क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बावजूद यहां कोरोना वायरस लॉकडाउन उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन घटनाओं पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए मुरादनगर थाना पुलिस ने एक आदेश जारी कर लोगों को घरों के बाहर भीड़ जमा न करने की कड़ी चेतावनी दी है


थाना प्रभारी की ओर से जारी किए गए नोटिस में लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने और घरों के बाहर लोगों की भीड़ न लगाने का आदेश दिया है। इसके बावजूद जिस किसी घर के बाहर अनावश्यक रूप से भीड़ पाई जाती है उस मकान मालिक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी


गौरतलब है कि चामुंडा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया लॉकडाउन का उलंघन करने वाले लोगों पर पुलिस वाहन चेकिंग, बैरिकेडिंग और गश्त से ही नहीं ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी कर कार्रवाई कर रही ह