गाजियाबाद में ढाई सौ किलो अवैध पक्षी बटेर के साथ दो गिरफ्तारसंवाददाता मोहम्मद अजहर
मुरादनगर पुलिस ने रविवार को गांव मनोटा से दो युवकों को अवैध पक्षी बटेर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ढाई सौ किलो बटेर बरामद की है जिसे गाजीपुर मंडी में बेचने के लिए ले जा रहे थे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज सिंह जादौन ने रविवार को बताया कि आज पुलिस ने मनोटा गांव में यू टर्न खम्भे के पास एक मारुति वैन को रोका उसकी तलाशी ली तो उसमें ढाई सौ किलो अवैध पक्षी बटेर बरामद हुआ। पुलिस ने इसे ले जाने वाले दो युवकों लोकप्रिय विहार खोड़ा निवासी अकरम व गाजीपुर मुर्गा मंडी निवासी हिदायतुल्ला को भी गिरफ्तार किया है छताछ में इन दोनों ने बताया कि यह लोग अवैध पक्षी बटेर को गाजीपुर मुर्गा मंडी ले जा रहे थे ताकि महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा सके।