बेटी सुरक्षा दल की टीम ने सी-244 बी एस रोड आरटीओ आफिस निकट बनी मर्बलेंन इंडिया कम्पनी के मजदूर लोगो को वितरण की खाद्य सामग्री व राशन आदि की का वितरण किया

बेटी सुरक्षा दल की टीम ने सी-244 बी एस रोड आरटीओ आफिस निकट बनी मर्बलेंन इंडिया कम्पनी के मजदूर लोगो को वितरण की खाद्य सामग्री व राशन आदि की का वितरण किया


बेटी सुरक्षा दल की टीम ने मर्बलेंन इंडिया कम्पनी के मजदूरो लोगो  को किया कोरोना वायरस से बचाओ के बारे में जागरूक किया। लोकडौन के बारे में बताया कि लॉक डाउन क्यों लगता है।इससे घबराये नही प्रशासन का साथ दे इस मौके पर बेटी सुरक्षा दल के जिला अध्यक्ष डॉ०राहिल खान  ने बताया लॉक डाउन होने पर  मजदूर लोगो के सामने परिवार को पालने का संकट आने लगा है।  मजदूर लोगो ने बताया कि इन  लोगो को 200 रुपये रोजाना मिलते है । रोज का कमाना खाना करते है 200 रुपये में इनका गुजारा नही हो पाता है।जब ये कुछ नही कमा पायंगे तो खाएंगे किया ओर इन्हें बताया की कोई भी परेशनी लगने पे राशन न हो तो 112,100 पे कॉल कर सखते हो प्रशासन दिन रात अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक कार्ये भी कर रहा है।हम लोग व हमारी संस्था के चिकित्सक व साथी ही इनकी सेवा में लगे है ताकि ये सब भी संक्रमण की चपेट में ना आ जाये


इस दौरान डॉ०राहिल खान ने बाहर घूम रहे लोगो को लोकडौन व मास्क लगाने सेनिटाइजर व साबुन  से हर दो-दो घण्टे में हाथ धोने  के बारे में बताया । व जिलासचिव सुनील कुमार ने लोगो को मास्क लगाने व  सभी से घर पर रहने की अपील की जिला मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र ने सभी  को स्वस्थ रहने की अपील की । इसमे उपस्थित रहे सदस्य दानिश अल्वी, रिज़वान सैफी  ,सोनू चौधरी ने  अपील की