मुरादनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा है झोलाछाप डॉक्टरों गोरख धंधा

मुरादनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा है झोलाछाप डॉक्टरों गोरख धंधा



मुरादनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मुरादनगर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर ने मचाया आतंक बीते दिन पत्रकार मोहम्मद अजहर की पत्नी निशा 2 महीने के गर्भ से थी जिसकी अचानक से तबीयत खराब हो गई प्रार्थी कोरोना वायरस की वजह से प्रार्थी अपनी पत्नी को चिकित्सालय ले जाने में असमर्थ था प्रार्थी ने अपनी पत्नी को नजदीकी सरिता नर्सिंग होम ईदगाह रोड नियर चामुंडा पुलिस चौकी में ले गया था जिसमें बैठा डॉक्टर जिसका डॉक्टर नाम शशि है उसने प्रार्थी की पत्नी को मेडिसन दी उस मेडिसिन को खाने के बाद प्रार्थी की पत्नी की तबियत और ज्यादा खराब हो गई प्रार्थी ने तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया प्रार्थी की पत्नी को नजदीकी सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्र मुरादनगर में ले गया ले जाने के बाद कार्य डॉक्टर ने तुरंत उनको रेफर किया गाजियाबाद संयुक्त हॉस्पिटल संजय नगर को प्रार्थी की पत्नी की हालत खराब है और अभी भी प्रार्थी की पत्नी का उपचार गाजियाबाद संयुक्त हॉस्पिटल में चल रहा है और प्रार्थी ने डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर ने बताया गलत दवा देने के कारण इनका गर्भपात खत्म हो चुका है और प्रार्थी सरिता नर्सिंग होम मैं बैठे डॉक्टर जिसका नाम शशि है उसके खिलाफ थाना मुरादनगर को लिखित तहरीर दी