कोरोना वायरस वजह से पूरे देश में मचा है आकार मुरादनगर नगर पालिका आला अधिकारी योगी सरकार के आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां - मोहम्मद अजहर

कोरोना वायरस वजह से. पूरे देश में. मचा है. आकार मुरादनगर नगर पालिका आला अधिकारी योगी सरकार के. आदेशों की. उड़ा रहे हैं. धज्जियां - मोहम्मद अजहर


 



मुरादनगर। नगरपालिका परिषद के कर्मचारी खुलेआम एनजीटी व स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मुरादनगर नगरपालिका परिषद सफाई के मामले में कागजी नंबर 1 साबित हो रहा है। पालिका के सफाई कर्मचारी नहर के पटरी पर कूड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा डाल कर जाते हैं जबकि नगर पालिका ने अपनी एक निश्चित जगह कूड़ा डंप करने के लिए ईदगाह बस्ती के बराबर में



नया नूरगंज वार्ड नंबर 3 के पास बनाई हुई है। फिर भी  सफाई कर्मचारी इस पर कोई ध्यान न देते हुए कूड़े कचरे को नहर की पटरी पर खुले में डाल देते हैं। नगरपालिका को केेन्द्र के स्वच्छता अभियान एनजीटी द्वारा की गई गाइडलाइन की जानकारी नहीं है या फिर सब नियम कायदे यूं ही खुले में कूड़े के साथ उड़ाए जा रहे हैं मोहम्मद अजहर ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर अवगत  कराते हुए इस विषय में कार्यवाही की मांग की है उन्होंने बताया है कि पालिका से भी इस बारे में कई बार शिकायत की गई लेकिन फिर भी पालिका परिषद के अधिकारीगण इस पर चुप्पी साधे बैठे हुए है पालिका परिषद सिंचाई विभाग की जमीन पर गंग नहर मंदिर के बराबर से लेकर रेलवे पुल तक नहर की पटरी पर और सिंचाई विभाग की जमीन पर बराबर कूड़ा डालती आ रही है जिससे आने जाने वाले हजारों स्कूली बच्चों व आने जाने वालों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है निकट में ही स्थित कॉलोनी मेें रहने वाले कर्मचारी भी विषैली दुर्गंध से परेशान है। वहीं संक्रामक बीमारी फैलने की सम्भावना बनी हुई है। मोहम्मद अजहर ने बताया है कि "मैंने पहले भी इसकी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारीगण इस पर कार्यवाही करने के बजाए उल्टे घुमा फिरा कर जवाब दे देते हैं। कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं कर पाते।" मोहम्मद अजहर ने बताया कि इस बारे में एनजीटी को भी लिखा है गया है