कोरोना वायरस का बढ़ा खौफ, मॉल में पसरा सन्नाटा

कोरोना वायरस का बढ़ा खौफ, मॉल में पसरा सन्नाटा


[13/03, 1:31 PM] DEEDAR SHAH TIMES: गाजियाबाद. कोरोना वायरस का डर अब लोगों के दिलों में घर करता जा रहा है। लोगों में इस कदर डर है कि गाजियाबाद में ज्यादातर सिनेमा हॉल खाली पड़े हैं। हालात ये है कि नई फिल्मों के शो में भी लोग नहीं आ रहे हैं। जीमानी हालात का जदायजा लेने पहुंचे पत्रिका संवाददाता ने गाजियाबाद के एक नामी मॉल के मैनेजर से बात की। कुछ दिन पहले तक जहां पर बेतहाशा भीड़ रहती है, वहीं अब सन्नाटा पसरा है। इस बारे में मॉल के मैनेजर ने बताय कि सिनेमा हॉल में टिकटों की बिक्री पर 55 फ़ीसदी का असर पड़ गया है। पत्रिका संवाददाता ने ओपुलेंट मॉल के भीतर जाकर देखा तो यहां पर नई फिल्म का शो लगभग खाली चल रहा था। मॉल के भीतर भी न के बराबर लोग नजर आए, जिन मॉल्स में पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी, उन मॉल्स में सन्नाटा पसरा हुआ है।
[13/03, 1:32 PM] DEEDAR SHAH TIMES: मॉल मैनेजर का यहां तक कहना है कि मार्केट में मास्क नहीं मिलने से मॉल के पास भी मास्क खत्म हो गए हैं। हालांकि, अपनी तरफ से मॉल प्रशासन जो भी बेहतर उपाय हो सकते हैं, वो कर रहा है।


गाजियाबाद की डासना जेल में भी कोरोनावायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गाजियाबाद के डीएम ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ जेल के संबंध में एक मीटिंग की। जेल के कैदियों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। कैदियों से मुलाकात के लिए आ रहे लोगों को भी मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जेल के भीतर भी स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कैदियों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक कर रही है। साथ ही जेल में साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है।



पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। इतना ही नहीं जिला जेल में भी प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है, ताकि वहां पर बीमार होने वाले लोगों का परीक्षण किया जा सके और उनका उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि जेल परिसर में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है और सभी बंदियों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।