कस्बा चौकी इन्चार्ज निरंजन सिंह सिरोही के कार्य को देख क्षेत्र की जनता चौक गए और जनता बोली आज तक नहीं किया किसी आला अधिकारी ने ऐसा काम
कस्बा चौकी इन्चार्ज निरंजन सिंह सिरोही के कार्य को देख क्षेत्र की जनता चौक गए और जनता बोली आज तक नहीं किया किसी आला अधिकारी ने ऐसा काममुरादनगर थाना क्षेत्र की कस्बा चौकी के इन्चार्ज निरंजन सिंह सिरोही के कार्य को देख सभी आस पास बैठे लोग दंग रह गए पूरे भारत में लाॅक डाउन को लेकर हाईअर्ल्ट किया हुआ है और जनता इस तरह परेशान है कि उनकी परेशानी हर किसी पर नही देखी जा रही
ओलंपिक तिराहा पर डयूटी कर रहे चौकी इन्चार्ज निरंजन सिंह सिरोही के पास कुछ बच्चे व काफी महिला आ गई और अपने बच्चो व अपना पेट भरने के लिए आस लगाने लगी उनका दुःख दर्द समझकर अपना आया खाना उन बच्चो को खिला दिया जो सुबह से भूखे थे। और महिलाओं को केले व पपीता और बिस्कुट से पेट भरवाया इन्चार्ज निरंजन सिंह सिरोही ने समाज सेवी प्रशांत गुप्ता से सभी महिलाओं को दस दस किलो आटे का कट्टा दिला कर उनकी मदद