जनता कर्फ़्यू का समर्थन करेंगे PCMA के सभी चिकित्सक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा के आवाहन पर

जनता कर्फ़्यू का समर्थन करेंगे PCMA के सभी चिकित्सक राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ एस के शर्मा के आवाहन पर



गाजियाबाद


मोदीनगर देश व जिले मे PCMA से जुड़े सभी सदस्यों से जनता कर्फ्यू का समर्थन करगे देश मे कॅरोना वायरस को खत्म करने की मुहिम में देश के ज़िमेदार नागरिक होने के कारण pcma के सभी डॉक्टर्स जनता कर्फ्यू के समर्थन में साथ है देश मे फ़ेल रहे खतरनाक वायरस को खत्म करने के लिए हम सब PCMA के मेम्बर देश के साथ है  हम सब PCMA के  चिकित्सक अपनी क्लनिक अस्पताल हेल्थकेयर सेंटर मेडिकेयर सेंटर आदि दिनांक 22मार्च 2020 समय सुबह 8 से शाम 9 बजे तक सभी हेल्थ सेंटर बंद  रखेगे