Coronavirus: दिल्ली के साथ यूपी के गाजियाबाद में भी सामने आया एक और मामला

Coronavirus: दिल्ली के साथ यूपी के गाजियाबाद में भी सामने आया एक और मामला


[13/03, 1:29 PM] DEEDAR SHAH TIMES: नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus : चीन, इटली और इरान समेत 117 देशों में 4000 से अधिक लोगों की जान लेने वाला दिल्ली-एनसीआर को भी अपनी चपेट में ले चुका है। ताजा मामले में दिल्ली-गाजियाबाद में बृहस्पतिवार को कोरोना के एक-एक नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में अब कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या छह जबकि गाजियाबाद में दो हो चुकी है।


दिल्ली में कोरोना का एक और मामला आया सामने


दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना से संक्रमण का नया मामला सामने आया है। जनकपुरी के रहने वाले 46 वर्षीय जिस व्यक्ति में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी, बृहस्पतिवार को उसकी 69 वर्षीय मां में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
[13/03, 1:30 PM] DEEDAR SHAH TIMES: संक्रमित व्यक्ति हाल ही में जापान, जेनेवा व इटली से यात्र कर लौटे हैं। इस तरह दिल्ली के रहने वाले छह मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसी परिवार के आठ और सदस्यों की भी जांच की जा रही है, क्योंकि बाकी सदस्य भी संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहे हैं।


बुधवार को पुणे स्थित प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने के बाद दिल्ली में पांचवें संक्रमित मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एम्स और पुणो दोनों ही रिपोर्ट में कोरोना वायरस मिला है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरएमएल अस्पताल से उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इससे पहले दिल्ली में पहला केस पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में मिला था। इसके बाद दो जनकपुरी और एक उत्तम नगर निवासी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अब जनकपुरी इलाके के ही चौथे निवासी को संक्रमण हुआ है। विभाग के अनुसार रिपोर्ट मिलने के बाद मरीज के घर और आसपास के क्षेत्र की जांच शुरू कर दी गई है। जनकपुरी इलाके में रहने वाले पेटीएम कर्मचारी और उसकी पत्नी में भी संक्रमण पाया गया।


दिल्ली के अस्पतालों में अब तक 16 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें दिल्ली के रहने वाले छह मरीज हैं। जबकि 48 यात्री दो अस्पतालों में निगरानी के लिए रखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना प्रभावित देशों से आए 205 यात्री सफदरजंग व आरएमएल में आइसोलेशन वार्ड में निगरानी के लिए भर्ती कराए जा चुके हैं। जिसमें से 155 यात्रियों को छुट्टी दी जा चुकी है। 48 यात्री अब भी इन दोनों अस्पतालों में निगरानी में हैं। जिसमें से सफदरजंग अस्पताल में 31 व आरएमएल अस्पताल में 17 यात्री निगरानी में हैं