बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा के आवाहन पर आज जिले के कई स्थानों पर  खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

बेटी सुरक्षा दल की टीम आनंद विहार और मेरठ रोड तिराहे और विजय नगर रेल कि पटरी पे  रहे मुसाफिर लोगो को, वितरण की, खाद्य सामग्री  खाना कैले बिस्कुट पानी सेनिटाइजर आदि का किया गया वितरण


गाजियाबाद क्षेत्र में बेटी सुरक्षा दल की टीम ने आनंद विहार मेरठ रोड तिराहे और विजय नगर मलिन बस्ती रहने वाले लोगो को किया कोरोना वायरस से बचाओ के बारे में जागरूक किया। लोकडौन के बारे में बताया कि लॉक डाउन क्यों लगता है
इस मौके पर बेटी सुरक्षा दल के जिला अध्यक्ष डॉ०राहिल खान  ने बताया लॉक डाउन होने पर दिहाड़ी मजदूरो के सामने परिवार को पालने का संकट आने लगा है लोगो ने बताया कि ये लोग रोज का कमाना खाना करते है।जब ये कुछ नही कमा पायंगे तो खाएंगे किया


इनके मकान मालिक ऐसे गरीब लोगों को किराये की वजह से मकान खाली करा रहे है 
जिसकी वजह से इन्हे बाहर निकलना मजबूरी हो गयी है अभी तक भी इनके खाने पीने की कोई व्य्वस्था प्रशासन ने नही की है हम लोग व हमारी संस्था


के चिकित्सक व साथी ही इनकी सेवा में लगे है ताकि ये सब भी संक्रमण की चपेट में ना आ जाये इस दौरान डॉ०राहिल खान ने बाहर घूम रहे लोगो को लोकडौन व मास्क लगाने सेनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में बताया व जिला मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र ने लोगो को मास्क लगाने के लिए बताया एवं सदस्य शोएब सैफी   ने सभी से घर पर रहने की अपील की व सदस्य आलम ने बाहर न गुमने के लिए अपील की मोहनीश खान ने सभी को भर पेट खाना खिला कर स्वस्थ रहने की अपील की इसमे उपस्थित रहे सदस्य दानिश अल्वी रिज़वान सैफी सोनू चौधरी ने अपील की है