यूपी: बोर्ड की परीक्षा देकर देने जा रही छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस के दावे हो रहे फेल

यूपी: बोर्ड की परीक्षा देकर देने जा रही छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस के दावे हो रहे फेल


[29/02, 8:13 PM] DEEDAR SHAH TIMES: सार यूपी के बागपत में दसवीं की परीक्षा देने जा रही छात्रा से बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की।


विस्तार


उत्तर प्रदेश में पुलिस के तमाम दावों बीच छेड़खानी की घटनाएं थम नहीं रही है। बागपत में कोतवाली क्षेत्र के गांव से दसवीं की परीक्षा देने जा रही छात्रा से बाइक सवार युवकों ने पहले स्टंटबाजी की फिर छेड़खानी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी भी दसवीं की परीक्षा दे रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव से छात्राएं टेंपो में सवार होकर यूपी बोर्ड परीक्षाएं देने जाती हैं। आरोप है कि गांव का एक परीक्षार्थी साथियों के साथ मिलकर उनका पीछा कर रहा था।
[29/02, 8:13 PM] DEEDAR SHAH TIMES: उनके टेंपो के आगे पीछे स्टंटबाजी की। इसके बाद छात्रा के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया। परेशान एक छात्रा ने अपने पिता से शिकायत की, जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दे दी है।


इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों के आसपास एंटी रोमियो स्क्वायड को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।


स्टंटबाजी से बढ़ रही परेशानी
बोर्ड परीक्षा छूटने के बाद सड़कों पर बाइक सवार परीक्षार्थी स्टंटबाजी करते हुए नजर आते हैं। देहात के मार्गों का भी यही हाल है। पुलिस अब तक नकेल कसने में नाकाम रही है।