परिवहन निगम की रैंकिंग में गाजियाबाद क्षेत्र का हापुड़ डिपो अव्वल

परिवहन निगम की रैंकिंग में गाजियाबाद क्षेत्र का हापुड़ डिपो अव्वल



मोहम्मद अजहर गाजियाबाद


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बेहतर सेवा देने वाले डिपो की रैंकिग शुरू की है, जिसमें दिसंबर माह की रैंकिग में प्रदेश के गाजियाबाद क्षेत्र का हापुड़ डिपो अव्वल नंबर पर रहा है। कुल 95 अंकों में हापुड़ ने 70.88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर आगरा का बाह व तीसरे पर आजमगढ़ क्षेत्र का बेल्थरा रोड डिपो है परिवहन निगम में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने की गरज से अफसर से कर्मचारियों तक के काम के आधार पर 95 अंकों में से माहवार काम के आधार पर रैंकिग दी जाएगी। इसका मकसद रोडवेज बसों और स्टेशनों पर मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर तरीके से लागू करना है। इसमें बस उपयोग से लेकर सुरक्षा, फिटनेस, ड्यूटी स्लिप सॉफ्टवेयर, डीजल खपत तक के नंबर तय किए गए हैं। प्रदेश भर के 195 डिपो दिसंबर माह की रैंकिग में गाजियाबाद क्षेत्र का हापुड़ डिपो 74.61 अंक हासिल कर अव्वल नंबर पर है। आगरा का बाह डिपो 70.39 अंकों के साथ दूसरे व आजमगढ़ क्षेत्र का बेल्थरा रोड डिपो 69.58 अंकों के साथ तीसरे व नोएडा 67.64 अंक के साथ चौथे स्थान रहा। रैंकिग रिपोर्ट में प्रदेश के टॉप टेन डिपो में पांचवें स्थान पर लखनऊ का बाराबंकी 67.50 अंक, छठे पर सहारनपुर क्षेत्र का खतौली 67.35 अंक, सातवें पर लखनऊ का कैसरबाग डिपो 66.60 अंक, आठवें पर मुरादाबाद का चांदपुर डिपो 65.86 अंक एवं गाजियाबाद क्षेत्र का साहिबाबाद नौवें व लोनी डिपो 10वें स्थान पर रहा।


दुर्घटनाग्रस्त होने पर माइनस होंगे नंबर


बस के दुर्घटनाग्रस्त होने या किसी यात्री की मौत होने पर नंबर माइनस कर दिए जाएंगे। यदि बस में कोई बड़ी दुर्घटना होने पर दो व छोटी दुर्घटना पर एक नंबर काटा जाएगा। पूरे महीने में जितने हादसे होंगे, उनके सारे नंबर जोड़कर चार से भाग देकर कुल मिले नंबरों से घटाए जाएंगे।


काम के आधार पर ऐसे मिलेंगे अंक


बस उपयोग के 15, लोड फैक्टर अर्थात बस में आने वाली औसत सवारियों के 15, गाड़ी द्वारा तय की गई दूरी के 5, ड्यूटी स्लिप सॉफ्टवेयर के उपयोग के लिए 5, बसों की सुरक्षा अर्थात फ‌र्स्ट एड व अग्निशमन यंत्र आदि के 5, डीजल खपत की औसत के 5, बसों की फिटनेस के 5, स्टेशन की साफ-सफाई के 5, बस की साफ-सफाई के 5, विश्राम गृह की व्यवस्था के 5, यात्रियों की शिकायतों के निस्तारण के 10, बसों के संचालन फीसद के 10, यात्रियों के लिए बसों के लाभदायी होने की प्रतिशत पर 10 नंबर मिलेंगे। परीक्षा के परिणाम के आधार पर यात्रियों के लिए सुविधाओं का खाका भी तैयार किया जाएगा। योजना के तहत यात्रियों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने एवं बेहतर सुविधाएं देने के लिए डिपो स्तर पर रैंकिग प्रणाली शुरू की गई है। इसके लिए प्वाइंट तय किए गए हैं। डिपो की साफ-सफाई, पेयजल और यात्रियों को मिलने वाली सुविधा पर अंक दिए जाते हैं। बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी व अधिकारी को रैंकिग का लाभ मिलेगा।


- एके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक