मेरठ: अवैध संबंधों के शक में भाई ने सगी बहन की गला रेत कर की हत्या
[29/02, 8:11 PM] DEEDAR SHAH TIMES: मेरठ। मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर में दिन निकलते ही युवक ने अपनी सगी बहन की गला रेत कर हत्या कर दी। युवती के अवैध संबंधों के शक में वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नगमा (22) पुत्री उमर फारूक शनिवार सुबह नौ बजे वह ग्राम प्रधान के घर से लौट रही थी। पीर वाला मोहल्ला में गांव के बाहर ही भाई ने चाकू से उसके शरीर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। अत्यधिक खून बहने से नगमा की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के आने तक हत्यारोपी हाथ में चाकू लेकर घटनास्थल पर ही खड़ा रहा। गांव के कुछ लोगों ने नगमा को बचाने का प्रयास किया तो हत्यारोपी ने उनको भी जान से मार डालने की धमकी दी।
[29/02, 8:11 PM] DEEDAR SHAH TIMES: सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची और घटनास्थल से ही हत्यारोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि नगमा की शादी 3 साल पहले गाजियाबाद क्षेत्र से हुई थी। लेकिन गांव के एक युवक से अवैध संबंधों के चलते वह पति को तलाक देकर मायके वापस आ गई। इसके चलते परिवार वालों की लगातार बेइज्जती हो रही थी। वह उसे समझा चुके थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।