केजरीवाल को शपथ ग्रहण में लगा तगड़ा झटका, इन 5 खास नेताओं ने छोड़ दिया साथ

केजरीवाल को शपथ ग्रहण में लगा तगड़ा झटका, इन 5 खास नेताओं ने छोड़ दिया साथआज केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लें रहे हैं। दिल्ली के उसी रामलीला मैदान में इस शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। यहीं से केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ नायक बनकर उभरे थे। अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में तगड़ा झटका लगा है।


केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में विशेष अतिथि और हजारों समर्थक पहुंचे है लेकिन 2013 और 2015 के मुकाबले कई चेहरे नदारद हैं। यहां इसलिए इस बात को गौर किया जा रहा है, क्योंकि जो 5 चेहरे शपथ ग्रहण समारोह से नदारद है वो केजरीवाल के संघर्ष के साथी रहे हैं।


केजरीवाल का साथ छोड़ने वाले लोग कुमार विश्वास, योगेन्द्र यादव, शांति भूषण, प्रशांत भूषण और आशुतोष हैं


इन पांचो ने ही अब उनसें दूरी बना ली है और शपथग्रहण समारोह में भी नहीं शामिल हुए