गाजियाबाद में गोलीबारी, पुलिसकर्मी सहित एक अपराधी घायल
[24/02, 4:07 PM] DEEDAR SHAH TIMES: गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ (Encounter) में कई अपराधों में वांछित अपराधी घायल हो गया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी (Policeman) भी घायल हो गया. रविवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, शनिवार रात हिंडन नहर रोड पर जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर गोलीबारी की और विपरीत दिशा में भाग गए.
पुलिस उपाधीक्षक अंशु जैन ने बताया कि पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और वह सड़क पर गिर गया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. बदमाशों की गोलीबारी में सिपाही गणेश अवस्थी भी घायल हो गया.
[24/02, 4:08 PM] DEEDAR SHAH TIMES: दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने कहा कि घायल मनोज गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिलों में 30 आपराधिक मामलों में वांछित था.
अधिकारी ने कहा कि उसके पास से एक देसी पिस्तौल, चार कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.