गाजियाबाद: करंट लगने से दो महिलाओं की मौतगाजियाबाद के मुरादनगर में एक मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई युवती और उसकी मौसी की करंट लगने से सोमवार दोपहर को मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर हजारों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। भांजी और मौसी की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने कॉलोनी में लगे बिजली के खंभे उखाड़े और तार तोड़ दिए। हकीमपुरा कॉलोनी में जुमरत पत्नी मुंशी परिवार के साथ रहती हैं। परिवार में चार बेटे और दो बेटी हैं। जुमरत काफी समय से बीमार चल रही थीं। मकान के पास 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। सोमवार को जुमरत को देखने के लिए उनकी बहन शकीना(70) निवासी आदर्श कॉलोनी आई थी। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जुमरत की बेटी चांदनी(22) छत पर कपड़े सुखा रही थी।
बताया गया कि छत पर कपड़े सुखाते समय चांदनी का हाथ पानी की टंकी के पास से निकल रहे पाइप पर लग गया। पाइप पर हाथ लगते ही चांदनी करंट की चपेट में आ गई। भांजी की चीख सुनते ही शकीना उसे बचाने के लिए छत पर भागी। चांदनी के पास से पाइप खींचने की कोशिश की तो शकीना को भी करंट की चपेट में आ गईं।
कॉलोनी के लोगों ने फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई, गंभीर हालत में स्थानीय लोग दोनों महिलाओं को अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सदर प्रभात कुमार, सीओ मोदीनगर महिपाल सिंह, एसएचओ ओमप्रकाश सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ सदर प्रभात का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
आक्रोशित भीड़ ने तोड़े खंभे और बिजली के तार
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते सड़क पर आ गई और बिजली के खंभे और हाईटेंशन लाइन के तार तोड़ दिए। जिसकी वजह से कई कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन लोग बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। सीओ सदर ने डीएम और एसडीएम को सूचना दी। करीब तीन घंटे बाद विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी जयभगवान शर्मा और एसडीओ अभिषेक मौर्य मौके पर पहुंचे और लाइन शिफ्टिंग का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।