गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, पहले पर ये शहर

गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, पहले पर ये शहरदिल्ली (Delhi), देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा, जो बेहद गंभीर मामला है. मंगलवार को गाजियाबाद शहर का एक्यूआई बढ़कर 345 तक पहुंच गया. वहीं देश में सबसे प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर बल्लभगढ़ रहा. यहां पर एक्यूआई 393 दर्ज किया गया.


गौरतलब है कि सोमवार को गाजियाबाद शहर का एक्यूआई 327 था. इसमें मंगलवार को बढ़ोतरी देखने को मिली और इसके साथ ही गाजियाबाद शहर का एक्यूआई 345 तक जा पहुंचा. अभी भी एक्यूआई मानकों की मानें तो तीन गुना अधिक है. इसके साथ ही रेड जोन में बना हुआ है.


इसे भी पढ़ें: दिल्ली के एक घर मिली 5 लाश, बदबू से इलाके में मचा हड़कंप


बता दें कि गाजियाबाद में सबसे अधिक प्रदूषण वाला इलाका वसुंधरा है.यहां पर एक्यूआई 378 तक जा पहुंचा है, जो कि मानकों से साढ़े तीन गुना ज्यादा है. वहीं इंदिरापुरम में भी मानकों से साढ़े तीन गुना अधिक 361 दर्ज किया गया. संजय नगर इलाके में में एक्यूआई सबसे कम 306 रहा. बढ़ते प्रदूषण के चलते गाजियाबाद रेड जोन में बना हुआ है, जो गंभीर समस्या है.