दिल्ली: बसपा उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा पर अज्ञात लोगों ने किया हमलानई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा के उपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। शर्मा पर यह हमला बुधवार को उस वक्त हुआ जब वह एक जनसभा से वापस अपने घर जा रहे थे। नारायण दत्त शर्मा ने बताया कि उनके उपर 8-10 लोगों ने हमला कर दिया था। ये लोग एक गाड़ी से आए और मेरे उपर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे आशंका है कि जिन लोगों के खिलाफ मैं चुनाव लड़ रहा हूं वो लोग ही इस हमले के पीछे हैं बता दें कि नारायण दत्त शर्मा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ बसपा का हाथ पकड़ा है। दरअसल नारायण दत्त को आम आदमी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। जिसके बाद बसपा ने उन्हें बदरपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी की ओर से 14 जनवरी को 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी, जिसमे नारायण दत्त शर्मा का नाम नहीं था। उनकी जगह पार्टी ने राम सिंह नेताजी को टिकट दिया है। राम सिंह कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं लेकिन अब वह आप में शामिल हो गए हैं राम सिंह नेताजी ने 2008 में बदरपुर सीट पर बसपा के टिकट से चुनाव जीता था। बसपा ने 2008 में दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन उसके बाद के चुनाव में बसपा एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। गौरतलब है कि दिल्ली में चुनाव प्रार आज थम जाएगा। सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार दिल्ली चुनाव में सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है