देखें वीडियो: रास्ते से गुजरती रहीं लड़कियां और उन्हें चूमता और छेड़ता रहा बेखौफ युवकमुंबई : वेस्टर्न लाइन (Western Line) पर 25 जनवरी की शाम ऑफिस से घर जा रही लड़कियों से छेड़खानी की घटना का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि यहां से गुजर रही लड़कियों के साथ एक युवक लगातार अश्लील हरकतें करता रहा. यहां तक की वह लड़कियों को चूम भी रहा था. इसके बाद बगैर किसी शिकायत के जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया इस घटना के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक यहां लड़कियों को मॉलेस्ट करता रहा. एक वीडियो में वह सामने से आ रही दो लड़कियों में से एक के साथ अश्लील हरकत करता है. डर की वजह से यह लड़कियां उसका विरोध नहीं कर पातीं और आगे बढ़ जाती हैं जबकि दूसरे वीडियो में वह फुटओवर ब्रिज से नीचे उतर रही एक लड़की को चूमकर भाग जाता है. जब तक यह लड़की उसे कोई जवाब देती, तब तक वह भाग जाता है जीआरपी ने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक इस घटना का कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है. आरोपी जमानत पर बाहर हो गया है.