चामुंडा पुलिस चौकी की मिलीभगत से चल रहा है जेब कतरों का कारोबार

चामुंडा पुलिस चौकी की मिलीभगत से चल रहा है जेब कतरों का कारोबार



मुरादनगर क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के चलते नगर के ईदगाह रोड पर मंगल के दिन लगने वाली पैठ बाजार में जेब कतरो का आतंक अपने चरम पर है हर मंगलवार को उक्त पैठ बाजार में बेखौफ जेब कतरे महिलाओं के पर्स आदि चोरी कर आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है पुलिस की लापरवाही का यह आलम है की पुलिस पीड़ित महिला की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती इस मंगलवार को भी उक्त पैठ बाजार में शादी का सामान खरीदने आई एक महिला का थैला ब्लेड से काटकर उसमें रखा महिला का रूपए से भरा पर्स जेब कतरा चोरी कर ले गया महिला के पर्स मैं करीब ₹12 हजार रुपए व सोने की चैन व सोने की बाली रखी हुए थे पैठ बाजार स्थित चामुंडा पुलिस चौकी पर जब पीड़ित महिला रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने महिला को टरका दिया दिल्ली के नजफगढ़ निवासी महिला ललिता पुत्री रोशन का थाना क्षेत्र के सुराना गांव में मायका हैं सुराना गांव आई हुई है ललिता अपनी महिला रिश्तेदार के साथ मुरादनगर के ईदगाह रोड पर लगने वाले पैठ बाजार में शादी के लिए कपड़े आदि सामान खरीदने आई थी ललिता ने बताया कि उसने एक दुकान से कुछ सामान खरीद कर पर्स में से पैसे निकाल कर दुकानदार को देने का बाद पर्स के थैले में रख लिया था उसके बाद जब उसने दूसरे दुकान से सामान खरीद कर पैसे देने के लिए थैले से पर्स निकालना चाहा तो थैला साइड से कटा हुआ था और उसमें रखा हुआ पर्स गायब था और इसी के चलते चामुंडा पुलिस चौकी की लापरवाही से दिन प्रतिदिन झेलना पड़ रहा है जनता को यह दिन