जिलाधिकारी महोदया सेल्वा कुमारी जे. के मार्गदर्शन में आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में लगातार अवैध शराब के कारोबार करने वालो पर कर रहें जबरदस्त कार्यवाही
आबकारी विभाग पुलिस टीम ने खतौली क्षेत्र से काफी मात्रा में अवैध शराब की बरामदआबकारी विभाग पुलिस टीम ने खतौली क्षेत्र से काफी मात्रा में अवैध शराब की बरामद
तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर।जनपद मुजफ्फरनगर में जिला आबकारी विभाग ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में शानदार कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश करते हुए एक ओर जहां अवैध शराब माफियाओं की कमर तोड़ कर रखी तथा आज भी आबकारी विभाग की टीम ने खतौली क्षेत्र में काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की हैं
तो वही आबकारी विभाग कुशलता पूर्वक राजस्व आय को बढाने का भी काम भी लगातार कर रही हैं।
विदित हो कि जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने जब से जिला आबकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है तब से लेकर आज तक उन्होंने हर लिहाज से कर्तव्य निर्वहन को बाखुबी निभाया हैं ओर अवैध शराब माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कस कर रखी
जिलाधिकारी महोदया सेल्वा कुमारी जे.के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश व उनकी आबकारी टीम ने अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में अभी तक काफी सफलता प्राप्त की हैं
आज भी आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी निरिक्षको के द्वारा अपनी बेहतरीन कार्यशैली का नमूना दिखाते हुए आबकारी इंस्पेक्टर
कमलेश्वर कश्यप, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, खतौली, श्री प्रभात तिवारी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, जानसठ एवं श्री शैलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, बुढाना के नेतृत्व में मय अधिनस्थ स्टाॅफ खतौली क्षेत्र के इस्लाम नगर मौहल्ले में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान मौहल्ला इस्लाम नगर में आसिफ पुत्र राशिद निवासी इस्लामनगर, थाना खतौली, तहसील खतौली, मुजफ्फरनगर के घर से 35 पेटी विदेशी मदिरा बिना लुबिल युक्त एवं 05 पेटी विदेशी मदिरा (अरूणाचल प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य) कुल 40 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी। कुल बरामद अवैध विदेशी मदिरा की मात्रा 345.60 ब0ली0 जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1,50,000/- रू0 है। यदि बरामद मदिरा अवैध अड्डो पर बिक्री होती तो राज्य सरकार को लगभग 1,50,000/- रू0 राजस्व की हानि होती। मदिरा को कब्जे मे लेकर अभियुक्त आसिफ(फरार) के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजिकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। टीम के उपरोक्त कार्य को जिला आबकारी अधिकारी महोदय द्वारा सराहा गया तथा आबकारी विभाग जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अवैध मदिरा के मद्यनिष्कर्षण तथा उनके द्वारा अवैध मदिरा की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदया के आदेशानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये